Tag: intimate relationship सेक्स यौन संबंध पति पत्नी

पति पत्नी के बीच S E X

दुनिया में पति और पत्नी का रिश्ता बाकी सभी रिश्तों से थोड़ा अलग होता है क्योंकि इसमें थोड़ा रोमांस अधिक होता है। लेकिन इस रिश्ते में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है सेक्स। लेकिन सेक्स को लेकर पति पत्नी की राय अलग अलग होती है। कई बार तो इसी को लेकर दोनों के बीच तकरार हो जाती है और रिश्ते तक टूट जाते हैं। सवाल यह है कि आखिर सेक्स को लेकर दोनों अलग अलग क्यों सोचते हैं। ज्यादातर पुरुष कामुक अधिक होते हैं लेकिन महिलाएं नहीं। इसलिए पुरुष के मस्तिष्क में कामुकता के विचार कुछ अधिक तैरते हैं और वो चाहता है कि उसे निर्द्वन्द, लज्जारहित और उत्तेजक यौन सहयोग अपने साथी से मिले। वहीं अपने देश की महिलाएं सेक्स को लेकर संकोची स्वभाव की होती हैं और इसके बारे में खुलकर प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। वो अपनापन और लगावयुक्त स्पर्श अधिक चाहती हैं, बजाए सेक्स के। अगर पति पत्नी दोनों एक दूसरे से अपनी मन की बातें साझा करें और एक दूसरे की जरुरतों को समझें और समर्पण का भाव रखें तो उनके बीच रिश्ते कभी खराब नहीं होंगे और बहुत ही मधुर संबंध बनेंगे। पत्नी पति की सेक्स संबंधी जरूरतों का ध्यान रखें और पति पत्नी की अपनेपन की भावना का सम्मान करे तो दोनों के बीच कभी तकरार ही ना हो और उनका प्यार अमर हो जाए।