Tag: cricket Australia vs India Ond Day International Cricket Dream 11 prediction fantasy cricket Indian team

भारत या आस्ट्रेलिया, कौन जीतेगा 2 करोड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना है। पहला मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई के एल राहुल कर रहे हैं। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा।

Courtesy Google

दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम की पिच में काफी ज्यादा उछाल होने के कारण यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। इस कारण इस मैच में शार्दूल ठाकुर और मिचेल मार्श और पैंट कमिंस अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर शुरुआती ओवर्स में विकेट रोककर खेलेंगे तो टीम बड़ा स्कोर कर सकती है।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था और विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 45 गेंद में 45 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी जबकि भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रमशः 74 और 71 रन बनाए थे। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों का योगदान दिया था।

Courtesy Google

वहीं मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे लेकिन शार्दुल ठाकुर 10 ओवर में 78 रन लुटाते हुए काफी महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शार्दुल ठाकुर की जगह मैदान में उतारा जा सकता है। हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था।

ड्रीम 11 में आज की मेरी टीम

भारत शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।