Tag: Coup Pak

क्या पाक में होगा तख्तापलट

पाकिस्तान की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियां इतनी भयानक है कि जल्दी ही सैन्य तख्तापलट हो सकता है। बदतर आर्थिक हालत और राजनीतिक उथल-पुथल देश में संवैधानिक संकट का संकेत दे रहा है।

Google


दरअसल पाक के आर्मी चीफ जनरल हासिम मुनीर की कुछ तस्वीरें उभर कर सामने आ रही हैं जिनसे पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट के संकेत मिल रहे हैं। इसी माह वे पांच दिन अमेरिकी दौरे पर थे जहां पर वे कई प्रमुख लोगों से मुलाकात करते हैं। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मुनीर अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन के साथ मुलाकात की जबकि सामान्य: ऐसा होता नहीं है। भला सेना प्रमुख विदेश सचिव से मुलाकात क्यों करेंगे। खैर जो तस्वीर सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो है जनरल मुनीर और विक्टोरिया न्यूलैंड की मुलाकात की तस्वीरें।
दरअसल न्यूलैंड नाम की महिला ने जब जब किसी देश का भ्रमण किया तो वहां तख्तापलट पलट हो गया। यूक्रेन, म्यांमार, जार्जिया, कजाखस्तान के संदर्भ में न्यूलैंड की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाक आर्मी चीफ से इसकी एक घंटे की मुलाकात कहीं न कहीं पाकिस्तान में किसी बड़ी राजनीतिक घटनाक्रम की ओर संकेत कर रही है।