क्या पाक में होगा तख्तापलट

पाकिस्तान की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियां इतनी भयानक है कि जल्दी ही सैन्य तख्तापलट हो सकता है। बदतर आर्थिक हालत और राजनीतिक उथल-पुथल देश में संवैधानिक संकट का संकेत दे रहा है।

Google


दरअसल पाक के आर्मी चीफ जनरल हासिम मुनीर की कुछ तस्वीरें उभर कर सामने आ रही हैं जिनसे पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट के संकेत मिल रहे हैं। इसी माह वे पांच दिन अमेरिकी दौरे पर थे जहां पर वे कई प्रमुख लोगों से मुलाकात करते हैं। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मुनीर अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन के साथ मुलाकात की जबकि सामान्य: ऐसा होता नहीं है। भला सेना प्रमुख विदेश सचिव से मुलाकात क्यों करेंगे। खैर जो तस्वीर सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो है जनरल मुनीर और विक्टोरिया न्यूलैंड की मुलाकात की तस्वीरें।
दरअसल न्यूलैंड नाम की महिला ने जब जब किसी देश का भ्रमण किया तो वहां तख्तापलट पलट हो गया। यूक्रेन, म्यांमार, जार्जिया, कजाखस्तान के संदर्भ में न्यूलैंड की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाक आर्मी चीफ से इसकी एक घंटे की मुलाकात कहीं न कहीं पाकिस्तान में किसी बड़ी राजनीतिक घटनाक्रम की ओर संकेत कर रही है।

जल्दी ही ठोका जाएगा आतंकी हाफिज सईद

पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद खौफ में जी रहा है। उसे डर है कि जल्द ही उसे 72 हूरों के पास मौज मस्ती के लिए रवाना किया जा सकता है। हाल ही में उसके बेटे को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया गया है।

अखबरों की खबरों में दावा किया जा रहा है कि कुछ नकाबपोशों ने हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन को एक एसयूवी गाड़ी से अगवा कर जन्नत के लिए रवाना कर दिया। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जिहादी हलकों में लश्कर-ए-तैयब संगठन में बीते कुछ समय से अंदरुनी कलह के चलते लगातार हो रही हत्याओं से आतंकियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

Courtesy Google

लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख सदस्य मौलवी मौलाना जियाउर रहमान की हत्या के बाद दर्जन भर आतंकवादी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सुरक्षित घरों में रखे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबरों के अनुसार जब वह शाम को पार्क में टहल रहा था तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें कई बार गोली मारी।

आतंकी हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमले का गुनहगार है। इसके सबसे करीबी आतंकी और लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक मुफ्ती कैसर फारूक को भी कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस शूटआउट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है।

Courtesy Google

आधे घंटे में 5 हत्याओं से हिला उत्तर प्रदेश

प्रशासन और पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश में जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। ज़मीनी विवाद में 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे।

Courtesy Google

यूपी के देवर‍िया जि‍ले में हुई छह हत्‍याओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्‍याकांड को लेकर पूरा प्रदेश सन्न है। मामला देवर‍िया के ग्राम पंचायत फतेहपुर के लेहड़ा टोला का है। टोला निवासी साधु दुबे ने अपनी 10 बीघा जमीन गांव के ही दूसरे टोले निवासी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव को बेचकर उसके घर पर ही रहते थे जिसका विरोध साधु के भाई सत्य प्रकाश दुबे करते थे। इसी को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। खबरों के अनुसार प्रेमचंद यादव दबंग प्रवृत्ति के थे और सत्य प्रकाश दुबे दबते थे।

इसी मामले में सबसे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी जब प्रेमचंद यादव के घर के लोगों को हुई तो दूसरे टोले से उसके परिवार के लोग सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे और बंदूक तथा धारदार हथियारों से अंधाधुंध हमला कर दिए। सत्य प्रकाश व उनके परिवार के सदस्यों को ढूंढकर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। महज आधे घंटे में ही पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

दो हजार के नोट बदलने के लिए शनिवार अंतिम दिन है।

23 मई 2023 को मोदी सरकार ने की थी 2000 रुपए के नोट बदलने की घोषणा 

दो हजार के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 यानी आज शनिवार अंतिम दिन है। बैंक में चार बजे तक, जबकि एटीएम में रात 12 बजे तक इस नोट को बदल सकते हैं। देशभर में बैंकों में दो हज़ार रुपए के नोट जमा करा रहे हैं।

 

Courtesy Google

दो हजार के नोट बदलने के लिए शनिवार अंतिम दिन है। बैंक में चार बजे तक जबकि एटीएम में रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। लीड बैंक अधिकारी के अनुसार, नोएडा के बैंकों में दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने 100 करोड़ जमा करा चुके हैं। वहीं बैंक शाखाओं में काउंटर पर जगह-जगह भीड़ लगी हुई है।

वहीं, अंतिम दिनों में भी यहां के लोगों ने नोएडा के बैंकों में धनराशि जमा कराई है। इनमें इंदिरापुरम, खोड़ा, अशोक नगर और मयूर विहार के अधिकतर लोग शामिल हैं।

लीड बैंक अधिकारी समीर बताते हैं कि जिलों को मिला लक्ष्य अंतिम तारीख से सप्ताह भर पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद भी लोगों ने करोड़ों से अधिक रुपये जमा कराए गए हैं। बैंकों को शाम सात बजे तक करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा। 

सभी एटीएम के पैसे अगले दिन तक जमा कराने होंगे। देश भर के जिलों में पैसे जमाए कराए जा रहे हैं। गौर करें तो  23 मई से नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंकों की ओर से अरबों रुपए जमा कराए जा चुके हैं। 

समीर ने बताया कि नोटबंदी वाले हालात नहीं रहे, बहुत आसानी से नोट बदले गए हैं। इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर काफी संख्या में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। 

जब मल्ला का बल्ला गरजा

नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के टी 20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। आज का ब्लॉग टी 20 मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टाप बल्लेबाज के बारे में है।

पुरुष वर्ग के टी 20 एशियाई खेलों में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मैच में बहुत सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हुए और कई नये रिकार्ड भी बने।

इस मैच में नेपाल की टीम ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च रनों का रिकार्ड तोड़ते हुए कुल 314 रन ठोक दिया जिसमें कुशल मल्ला ने रिकार्ड बनाते हुए 34 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था।

कुशल मल्ला बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 गगनचुंबी छक्के लगाए।

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर ने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम किया था। वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2017 में ही श्रीलंका टीम की भारत दौरे के अवसर पर सबसे तेज शतक जड़ने का रिकार्ड बनाया था।

चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज एस विक्रमशेखर ने भी 2019 में तुर्की के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं।

All images Courtesy Google

 

कुशल मल्ला
डेविड मिलर
रोहित शर्मा
विक्रमशेखर

जानें क्या होता है पितृपक्ष

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से होती है और अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर इसका समापन होता है। पितृपक्ष यानी श्राद्ध का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका श्राद्ध कर्म किया जाता है।

पितृपक्ष में पितरों को तर्पण देने और श्राद्ध कर्म करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान न केवल पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाता है, बल्कि उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए भी किया जाता है। पितृपक्ष में श्रद्धा पूर्वक अपने पूर्वजों को जल देने का विधान है। पितृपक्ष की शुरुआत इस साल आज यानी 29 सितंबर 2023 से हो गई है। इसका समापन 14 अक्तूबर को होगा।

पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। तर्पण के लिए आपको कुश, अक्षत्, जौ और काला तिल का उपयोग करना चाहिए। तर्पण करने के बाद पितरों से प्रार्थना करें और गलतियों के लिए क्षमा मांगें।

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए जो भी श्राद्ध कर्म करते हैं, उन्हें इस दौरान बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए। साथ ही इन दिनों में घर पर सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए। तामसिक भोजन से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। 

कहा जाता है कि पूर्वजों की तीन पीढ़ियों की आत्माएं पितृलोक में निवास करती हैं। पितृलोक स्वर्ग और पृथ्वी के बीच का स्थान माना जाता है। यह क्षेत्र मृत्यु के देवता यम द्वारा शासित है, जो एक मरते हुए व्यक्ति की आत्मा को पृथ्वी से पितृलोक तक ले जाता है। ऐसे में जब आप पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म करते हैं तो पितरों को मुक्ति मिलती है और वे स्वर्ग लोग में चले जाते हैं। पितृपक्ष

कहा जाता है कि पूर्वजों की तीन पीढ़ियों की आत्माएं पितृलोक में निवास करती हैं। पितृलोक स्वर्ग और पृथ्वी के बीच का स्थान माना जाता है। यह क्षेत्र मृत्यु के देवता यम द्वारा शासित है, जो एक मरते हुए व्यक्ति की आत्मा को पृथ्वी से पितृलोक तक ले जाता है। ऐसे में जब आप पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म करते हैं तो पितरों को मुक्ति मिलती है और वे स्वर्ग लोग में चले जाते हैं। 

भारत या आस्ट्रेलिया, कौन जीतेगा 2 करोड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना है। पहला मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई के एल राहुल कर रहे हैं। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा।

Courtesy Google

दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम की पिच में काफी ज्यादा उछाल होने के कारण यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। इस कारण इस मैच में शार्दूल ठाकुर और मिचेल मार्श और पैंट कमिंस अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर शुरुआती ओवर्स में विकेट रोककर खेलेंगे तो टीम बड़ा स्कोर कर सकती है।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था और विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 45 गेंद में 45 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी जबकि भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रमशः 74 और 71 रन बनाए थे। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों का योगदान दिया था।

Courtesy Google

वहीं मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे लेकिन शार्दुल ठाकुर 10 ओवर में 78 रन लुटाते हुए काफी महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शार्दुल ठाकुर की जगह मैदान में उतारा जा सकता है। हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था।

ड्रीम 11 में आज की मेरी टीम

भारत शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

फूटा घड़ा खिला गुलाब

बहुत समय पहले की बात है। किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था, जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था।

उनमें से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था। इस वजह से रोज़ घर पहुँचते-पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था। ऐसा दो सालों से चल रहा था।

Courtesy Google

सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है। फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया, उसने किसान से कहा- “मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”

“क्यों, किसान ने पूछा तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?

“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ। मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है और इस वजह से आपकी मेहनत बर्बाद होती रही है, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा।

किसान को घड़े की बात सुनकर थोड़ा दुःख हुआ और वह बोला- “कोई बात नहीं, मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो।”

घड़े ने वैसा ही किया, वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया, ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई। पर घर पहुँचते-पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा।

किसान बोला- शायद तुमने ध्यान नहीं दिया। पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे, सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था और मैंने उसका लाभ उठाया। मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग-बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे, तुम रोज़ थोडा़-थोडा़ कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया। आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ। तुम्हीं सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता?”

शिक्षा:-
दोस्तों, हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है, पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं। उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा।

सदैव प्रसन्न रहिये – जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है – उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

बहुत जल्द आपस में भिड़ेंगे चीन, अमेरिका और रूस

क्या दुनिया में जारी तनावों के बीच परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। एक अध्ययन में ऐसा खुलासा हुआ है। अध्ययन के अनुसार हालिया वर्षों में चीन, रूस और अमेरिका ने परमाणु परीक्षण स्थल पर नए संयंत्र बनाए हैं और सुरंगे खोदी हैं।

Courtesy Google

अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें प्राप्त की है जिसमें संयंत्रों और सुरंगों को देखा जा सकता है। एक तस्वीर में रूस के आर्कटिक महासागर द्वीपसमूह, दूसरी में चीन के सबसे दूर पश्चिमी इलाके झिंजियांग, और तीसरी में अमेरिका के नेवादा रेगिस्तान की तस्वीर शामिल हैं। मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफरेशन स्टडीज के सहायक प्रोफेसर जेफरी लुईस ने सीएनएन को बताया कि पिछले कुछ सालों की सैटेलाइट तस्वीरों में पहाड़ों के नीचे नई सुरंगें, नई सड़कें और भंडारण सुविधाएं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में ऐसे कई संकेत दिख रहे हैं जो इस बात का संकेत देते हैं कि अमेरिका, रूस, और चीन परमाणु परीक्षण की दोबारा शुरुआत कर सकते हैं।

चैनल के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना के सेवा निवृत्त कर्नल सेड्रिक लीटन ने तीनों शक्तियों के परमाणु संयंत्रों की तस्वीरों की समीक्षा की है। वे भी मानते भी हैं कि ये देश परमाणु परीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि तीनों देशों, रूस, चीन और अमेरिका ने न केवल अपने परमाणु संयंत्रों के आधुनिकीकरण में बल्कि परीक्षण के लिए आवश्यक गतिविधियों को तैयार करने में भी बहुत समय, प्रयास और पैसों का निवेश किया है।

आसमान में दो सूर्य निकलने वाला है

संत अच्युतानंद दास ने भविष्य मालिका के नाम का ग्रंथ लिखा है। बताते हैं कि आप भगवान श्री कृष्ण के साथी सुदामा जी के अवतार थे। अच्युतानंद दास ने 318 पुस्तकें भविष्य के विषय पर लिखी है। इन पुस्तकों को अच्युतानंद मलिका के नाम से जाना जाता है। भविष्य मालिका के अनुसार धरती 3 चरणों से गुजरेगी। पहले में कलयुग का अंत, दूसरे में महाविनाश और तीसरा एक नया युग लेकर आएगा।

Courtesy Google

इस पुस्तक की प्रमुख भविष्यवाणियां बेहद डरावनी हैं। इसके अनुसार धरती की धुरी बदल जाएगी और कई भूंकप आएंगे। आसमान में दो सूर्य निकलने का प्रतीत होंगे जोकि आसमानी होगा और बंगाल की खाड़ी में गिरेगा तथा ओडिशा जलमग्न हो जाएगा। समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा और जगन्नाथ मंदिर की 22वीं सीढी तक पानी आ जाएगा। प्राकृतिक आपदाओं के कारण धरती पर 7 दिनों तक अंधेरा रहेगा। यह घटना 2022 से 2029 के बीच होगी। भविष्य मालिका के अनुसार 2025 के बाद का समय एक विभिषिका के समान होगा और वहीं लोग बचेंगे तो सत्य और धर्म के मार्ग पर चलेंगे। लोग कीट- पंतंगों की तरह मरेंगे और विश्व की जनसंख्या घटकर 134 करोड़ से 64 करोड़ ही रह जाएगी। चीन तबाह हो जाएगा। रूस हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा। 

तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर हो जाएगी जो 6 साल 6 माह तक चलेगा। 13 मुस्लिम देशों के साथ मिलकर चीन भारत पर हमला करेगा। भारत की इसमें विजय होगी और भारत अपने दुश्मनों को खत्म कर विश्‍व गुरु बन जाएगा।