Category: Uncategorized

विनाशलीला

पिछले सौ वर्षों का अगर विश्लेषण किया जाए तो यह बात आसानी से समझ में आती है कि दुनिया को अगर किसी देश ने सबसे अधिक प्रभावित किया है तो वो अमेरिका है। बात चाहे दुनिया के आर्थिक तंत्र की हो या विनाश के हथियारों का या फिर हमारे जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली आधुनिक तकनीक तंत्र के विकास का, अमेरिका का प्रभाव हर क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। लेकिन अजीब बात यह है कि उसके प्रभाव का परिणाम यह है कि आज पूरी दुनिया में उथल पुथल है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं लुढ़कने की कगार पर हैं। कोई भी उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है और आदमी उग्रता की ओर चलने को विवश हो रहा है। दुनिया भर के देश एक दूसरे से लड़ने के लिए विश्व युद्ध की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

दुनिया भर के देशों के लोग अब इस बात की उम्मीद खो रहे हैं कि उनके नेता उनकी बढ़ती हुई परेशानियां और समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं। बावजूद इसके आशाएं और उम्मीदें जिंदा हैं लेकिन ऐसी उम्मीदें बहुत गहरा जख्म देने के बाद ही जगती हैं। अब विश्व ऐसे संकट, विनाश और कष्टों के सबसे कठिन दौर से गुजरने का अनुभव करेगा जो उसने शायद ही कभी देखा होगा। इस समय जो भी घटनाएं घटित हो रही हैं वे सभी दैवीय हैं जिनमें से कई घटित भी हो चुकी हैं, जैसे कि 11 सितंबर की घटना, वर्ष 2008 में अर्थव्यवस्थाओं का पतन और कोविड महामारी। पिछले 70 वर्षों में हमने कई बार दुनिया के अंत की चेतावनी सुनी हैं।

आने वाले समय में सबसे पहले जिसका पतध होगा वो देश अमेरिका होगा और जो युद्ध होगा वो मानव जाति का अंतिम संग्राम साबित होगा।

हालांकि इससे पहले की विनाशलीला शुरू हो, ईश्वर चेतावनी जरुर देता है। लेकिन उस विनाशलीला के बाद वो उम्मीद भी जिंदा होगी जो अभी खत्म हो चुकी है। और इसी के साथ इंसान एक बेहतर विश्व में प्रवेश करेगा।

लेकिन उस नये संसार में प्रवेश करने से पहले मानव जाति को विध्वंस और विलोपन के कष्ट को सहन करना होगा। हालांकि ईश्वर ऐसा होने नहीं देंगे। वह अवश्य ही इस विनाशलीला में हस्तक्षेप करेंगे और दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करेंगे।

This article is a Hindi translation of book “The Fall Of The United States” authored by RONALD WEINLAND. You can access the English version by clicking the following link ,👇👇👇

https://www.falloftheus.com/

Financial Stress: Mental Health

Significant increase in prices, growing inflation rate and stagnation of salaries has toughened the lives of many people across the world.

People are facing the anxiety of surviving the economic realities of the country. While struggling it is easy to overlook mental wellbeing.

How will I deal these

Financial stresses makes our mental health vulnerable such as anxiety, depression, shame, loneliness, poor sleep, poor self-esteem, anger, fear, substance abuse. It may lead to suicidal thoughts in extreme cases. Research reveals that people who experience financial burdens have a higher chance of suffering from depression and alcohol dependence. Financial burden also affects the effectiveness of individual resulting in the form of fatigue, depression, sadness, stress and so on.

Caring Mental Health

One way to care for mental health is to connecting family and friends. It will be helpful finding someone with similar situations in dealing with financial crisis. Having the company of a person who are actively looking to better situation will make our character strong. It’s better having some good support than no support.

While trying to find a way to mitigate the effects of the financial burden is to visit the counseling unit. Skilled professionals can help by giving practical advice on how to handle situations. They can enhance the emotional and psychological states of the mind. There are a lot of councilling centres.

ड्रीम ११ में ऐसे जीतोगे

अगर आप ड्रीम 11 में मैच जीतना चाहते हैं तो आप को बहुत सारी सावधानियां बरतनी चाहिए। अन्यथा आप जीतने की बजाय हारते जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जीता जाए। अगर आप इसमें बताए गए तरीकों को अपनाते हैं तो सफ़लता जरुर मिलेगी।

अधिक मैच खेलने से बचें

 कोशिश करें कि कम से कम मैच खेलें। केवल उन्हीं मुकाबलों पर ध्यान दें जिसके बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं। पैसों के लालच में आकर हर मैच पर रिस्क लेने से बचें।

शोध जरुर करें

टीम बनाने से पहले शोध अवश्य कर लेना चाहिए।समय को लेकर जल्दबाजी ना करें। हर खिलाड़ी के मौजूदा परफार्मेंस और रिकार्ड को जरूर चेक कर लें। सबसे अधिक ज़रुरी होता है यह देखना कि कौन खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहा है। यह रिकार्ड आपको आसानी से ड्रीम 11 ऐप पर ही मिल जाएगा।

पिच रिपोर्ट

बेहतर टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट को जानना बहुत आवश्यक होता है। अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो तो टीम बल्लेबाजी के मुफीद बनानी चाहिए। अथवा बोलिंग स्पिन/फास्ट के लिए अनुकूल है, तो टीम गेंदबाजी के अनुकूल बनानी चाहिए। पिच रिपोर्ट से आप मैच का औसत स्कोर भी जान सकते हैं।

बल्लेबाजी अथवा गेंदबांजी

पिच रिपोर्ट के बाद ड्रीम 11 में टीम बनाने के लिए टॉस की जानकारी लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

टॉस से हमें यह जानकारी मिलती है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और कौन सी टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

अक्सर नए खिलाड़ी ड्रीम 11 टीम बनाते समय टॉस का ध्यान नहीं रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी भी टीम के लिए टॉस महत्वपूर्ण नहीं होता है! 

किंतु ऐसा नहीं है, आज हम आपको टॉस से होने वाले फायदे बताएंगे।

खिलाडी का विशेष प्रदर्शन देखें 

सभी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो किसी विशेष स्थान या फिर किसी विशेष टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। 

जैसे भारत के विराट कोहली एडिलेड, मेलबर्न में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

इसलिए जब इस प्रकार का मैच हो तो आपको उसमें हमेशा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अवश्य टीम में रखना चाहिए, क्योंकि वह खिलाड़ी उस खास स्थान अथवा टीम के लिए हमेशा (रन या विकेट) बनाता है।

परफेक्ट टीम बनाये 

टॉस तथा मैदान से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद अब Dream11 में आप एक परफेक्ट टीम बना सकते हैं।

आप Dream11 में परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें।

खिलाड़ी का वर्तमान फॉर्म 

ड्रीम 11 में टीम चुनते समय आप चुने गए खिलाड़ी की वर्तमान फॉर्म को अच्छी तरह जांच लें, क्योंकि अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा नहीं है, तो यह लगभग निश्चित है कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा।

आप हमेशा उसी खिलाड़ी को चुनिए जिसका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा हो या फिर आपको ऐसा लगे कि आने वाले मैचों में इसका फॉर्म बहुत अच्छा होगा, तो आप उसे खिलाड़ी को चुने।

कप्तान उपकप्तान का चुनाव 

ड्रीम 11 में एक कप्तान आपको 2x तथा एक उपकप्तान 1.5x पॉइंट देता है, कप्तान और उपकप्तान अपनी चुनी हुई टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी को ही बनाए।

जोखिम उठाए

ड्रीम11 में जीतने के लिए आपको कभी-कभी जोखिम भी उठाना पड़ता है, क्योंकि बिना जोखिम के आप ड्रीम 11 में ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।

इसलिए आपको छोटे खिलाड़ियों का चयन करके जोखिम लेना चाहिए, क्योंकि कभी ना कभी वह खिलाड़ी भी अच्छा परफॉर्म करके आपको में जिता सकते हैं।

अपना अस्तित्व बचाने को अपनों से लड़ना पड़ता है

इस पोस्ट में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ कालजयी कविताओं की चुनिंदा पंक्तियां आपके साथ साझा कर रहा हूं। आशा है इन्हें पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।

नित जीवन के संघर्षो से,

जब टूट चूका हो अंतर मन।

तब सुख के मिले समंदर का,

रह जाता कोई अर्थ नहीं।

क्षमा शोभती उस भुजंग को,

जिसके पास गरल हो।

उसको क्या, जो दन्तहीन,

विषरहित, विनीत, सरल हो?

जीवन का मूल समझता हूँ,

धन को मैं धूल समझता हूँ।

सौभाग्य न सब दिन सोता है,

देखें, आगे क्या होता है ।

और अधिक ले जांच,

देवता इतना क्रूर नहीं है,

थक कर बैठ गए क्या भाई,

मंजिल दूर नहीं है।

अपना अस्तित्व बचाने को

अपनों से लड़ना पड़ता है,

जब भीष्म अधर्म के रक्षक हों

तो अर्जुन बनना पड़ता है।

टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,

बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,

फण शेषनाग का डोलेगा,

विकराल काल मुँह खोलेगा।

नित जीवन के संघर्षो से,

जब जग जाए अंतर्मन।

फिर सुख की चाह नही,

क्या जीवन और क्या मरन ।।

दुर्योधन! रण ऐसा होगा।

फिर कभी नहीं जैसा होगा।