Category: Uncategorized

कल्कि अवतार यहां हैं

आजकल कल्कि अवतार को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। खास कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर कुछ ज्यादा ही शोरगुल है। कल्कि अवतार को लेकर सबके अपने अपने विचार हैं। कुछ तो इस तरह अपने विचारों को रखते हैं मानो वो कल्कि के प्रवक्ता हों। और कुछ तो इस तरह से आते हैं जिन्हें देखकर ही लगता है कि बस करो ये तो मसखरें हैं जो हमारा मनोरंजन करने आए हैं।

यू ट्यूब पर एक मोहतरमा आती है। देखने में खूबसूरत लगती हैं। साथ श्रृंगार करके आती हैं। खुद को मा लक्ष्मी, मां काली और मां भगवती का अवतार घोषित करती हैं। ये सबको अपनी शरण में आमंत्रित कर रही हैं।

एक हैं राकेश शर्मा जी जो खुद को भक्त प्रहलाद मानते हैं। इनका भी मानना है कि भगवान धरा पर अवतरित हो चुके हैं ताकि पाप और पापियों का अंत हो सके। ये टैरो कार्ड रीडर भी हैं और भविष्यवाणी भी करते रहते हैं। वैसे कल्कि अवतार के प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय भी हैं।

https://youtube.com/@ambrance1112?si=VPiSSADVB-DjP4d1

एक और सज्जन हैं जो खुद को कल्कि अवतार का एक प्रमुख पात्र मानते हैं। ये सज्जन हैं डाक्टर विलास जगदाले। ये महोदय यू ट्यूब पर ही आजकल धुनी रमाते हैं, योग और समाधि सिखाते हैं। इन्हें लगता है कि दुनिया का साम्राज्य एक दिन इनके हाथों में होगा और ये न्याय करेंगे। अपने वीडियो में पिछले कई सालों से बताते आ रहे हैं कि कोई बहुत बड़ी तबाही आएगी और सभी पापियों का नाश हो जाएगा।

https://youtube.com/@DrVilasJagdaleG?si=w31gjrOOZP3jbtIE

वहीं उड़ीसा के सत्यभांजा नामक एक व्यक्ति भी कल्कि अवतार को लेकर रोज कुछ न कुछ विचार रखते रहते हैं। आजकल किसी पुलिन पांडा नाम के ज्योतिषी को लेकर ये आने वाले समय के बारे में बातें बताते हैं। बताते चलें कि पुलिन पांडा जी की पहचान जाने माने ज्योतिषी की है। ख़ैर हमें क्या।

https://youtube.com/@SatyaBhanjaHindi?si=JRjPqZ97RS_HRK6S

चलते चलते एक और महोदय के बारे में बताते चलें। इनके वीडियो देखकर लगता है मानो ये खुद भगवान कल्कि के साथ ही अवतार हुए हैं। इन्हें कल्कि के बारे में सब कुछ पता है। इनका दावा है कि आने वाले समय में भगवान कल्कि सारे पापियों का सफाया कर देंगे। इन महोदय के चैनल का लिंक है

https://youtu.be/WzMeloEvsLs?si=2Tqzc21VXAlmqbqL

लेकिन असल बात तो ये है कि असली कल्कि अवतार का सही पता तो मेरे पास है। दुर्भाग्य ये है कि न तो मैं यू ट्यूब चैनल चलाता हूं और ना ही मैं तामझाम की ख्वाहिश ही रखता हूं। हां, लेकिन यह सच है कि असली कल्कि का पता मेरे पास है। बताता इसलिए नहीं क्योंकि दुनिया उस पर विश्वास करेगी नहीं। हालांकि कुछ लोगों ने कल्कि अवतार के बारे में खुलकर बताया है लेकिन लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। इसलिए बेहतर यही है कि वक्त का इंतजार करें और कल्कि को खुद ही कल्कि घोषित करने का अवसर दें। इतना बता दूं कि इस समय कल्कि को सारे पापी, दुराचारी और पाखंडी घेरने की फिराक में हैं लेकिन वो कल्कि का कुछ नुकसान कर नहीं पाएंगे। कल्कि ने कोहराम मचा रखा है। वो फटाफट निर्णय लिए जा रहे हैं और राक्षस विरादरी बेचैन है इस समय।

Vivek Bindra पर FIR दर्ज

विवेक बिंद्रा ने घरेलू ‘क्राइम शो’ किया है। इस शो में उन्होंने धर्म पत्नी को लहूलुहान कर दिया है। बीवी को गहरे ज़ख्म दिए हैं। हालात ऐसे हैं कि वो अब सुन नहीं सकती हैं। 

गौर करें तो विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) एक फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) हैं। एक बिज़नेसमैन हैं। धनाढ्य हैं। सेलिब्रिटी हैं। अभी हाल ही उनकी धूमधाम से यानिका से शादी हुई है। अब बीवी के साथ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगा है। 

इससे पहले यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीपर संदीप माहेश्वरी के साथ ठगी को लेकर विवेक बिन्द्रा की बहस सामने आई थी। संदीप ने विवेक बिंद्रा पर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था। अब Motivational Speaker Vivek Bindra पर उनकी बीवी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस हिंसा की जांच कर रही है।

विवेक बिंद्रा के खिलाफ यूपी के गौतमबुद्ध नगर सेक्टर 126 थाने में बीवी पर हमला करने का मामला दर्ज है। विवेक बिंद्रा की हाल ही में 6 दिसंबर को शादी हुई थी। 14 दिसंबर को उनके खिलाफ थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई गई। 

शिकायत के मुताबिक शादी के अलगे दिन यानी कि 7 दिसंबर को विवेक की उनकी माँ प्रभा के साथ तीखी बहस हुई थी। बीच-बचाव के लिए पत्नी आगे आईं, तो विवेक ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इस झगड़े में उनको काफी गहरी और गंभीर चोटें आईं। 

कौन हैं Vivek Bindra?

विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इसके साथ ही वह ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ (BBPL) के फाउंडर हैं। विवेक लोगों को सफ़ल बिज़नेस चलाने और मार्केटिंग के टिप्स भी देते हैं। उनके शोज़ और वीडियोज़ काफ़ी पॉपुलर हैं। लोग बिज़नेस के गुर सीखने के लिए विवेक बिंद्रा को फॉलो करते हैं।

यूट्यूब पर भी विवेक बंद्रा काफी नाम कमा चुके हैं। उनके यूट्यूब पर 21.4 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 

विवेक बिंद्रा के पास कितनी संपत्ति?

विवेक बिंद्रा के पास दिल्ली में लग्ज़री हाउस है। साथ ही नोएडा में भी उनकी संपत्ति है। मोटिवेशनल शोज़ और वीडियोज़ से विवेक बिंद्रा अच्छी खास कमाई करते हैं। अभी उनकी नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर से अधिक है।

जानकारी के मुताबिक विवेक एक महीने में 40 से 50 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं। उनकी सालाना इनकम 7 से 9 करोड़ रुपए के बीच है। इतना ही नहीं विवेक अपनी कंपनी के बिजनेस से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

कंपनी बड़ा बिजनेस के तहत विवेक बिंद्रा लोगों को एक कोर्स भी करवाते हैं। इस कोर्स में वह लोगों को मार्केटिंग और बिज़नेस के गुर सिखाते हैं। इसके लिए वह अच्छी रकम भी चार्ज करते हैं।

पुलिस ने बताया कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी यानिका (Vivek Bindra Wife) के भाई वैभव क्वात्रा (Vaibhav Kwatra) ने  नोएडा के सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एफआईआर के अनुसार, विवेक बिंद्रा माँ से विवाद के बाद अपनी पत्नी यानिका को एक कमरे के अंदर ले जाकर कुटाई करते हैं। उनके बाल खींचते हैं और जमकर मारपीट करते हैं। पुलिस ने बताया कि बिंद्रा की पत्नी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

बता दें बिंद्रा, बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (BBPL) के सीईओ हैं और उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “बिग स्कैम एक्सपोज़” शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ छात्रों ने बिंद्रा की कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने का दावा किया था। हालांकि बिंद्रा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

लड़ते लड़ते

कश्मकश इस जिंदगी की

मिटती नहीं ऐ दोस्त

सुपुर्द ए खाक हो जाउंगा

लड़ते लड़ते एक रोज।

कहां कम है, मेरा जुनून

कभी आजमा के तो देख

हारता हूं, पर हारा नहीं मैं।

मेरे इरादे हैं बड़े नेक।

नहीं मलाल है, तेरी शोहरतों का

मैं एक इंकलाब हूं ऐ दोस्त

जिंदा रहकर देखूंगा सब कुछ

सागर की तरह बनकर खामोश।

कैसे दिन बीते कोई जतन बता जा

जीवन में जब ऐसे पल आते हैं कि आदमी बेवश हो जाता है और उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं देती तो ऐसे आदमी को क्या करना चाहिए। मुझे नहीं मालूम। पता नहीं कितने लोगों के जीवन में ऐसा घटित होता होगा। मेरे जीवन में कुछ ऐसा ही चल रहा है। लेकिन इससे मुझे एक सीख मिल रही है कि जीवन में कितना भी भयंकर कष्ट हो, कितनी भी बड़ी मुसीबत आए, कभी नाउम्मीद नहीं होना चाहिए। गौर से देखने पर पाता हूं कि जिन मुसीबतों को देखकर हिम्मत टूट रही है वो तो अभी आयी ही नहीं हैं। ये तो मन की चाल है जो यह डर दिखाता है कि तुम्हारा समय कैसे बीतेगा। लेकिन डर तो लगता ही है साहेब। अब इस डर से हाथ पैर पटकने का मतलब है कि साहस को कमजोर करना।

गूगल

फिर दिल कहता है ये जीवन तो एक तमाशा है यार। यह कितनी अच्छी बात है। दिल और आत्मा को सुकून देती है। अब इस तमाशे को कैसे झेलना है‌‌। जिन्हें भगवान या नसीब ने या उनकी अपनी मेहनत ने कुछ दिया है वे उन लोगों का तमाशा बनाते हैं जो अपनी जिंदगी से पहले ही परेशान चल रहे हैं। ताने मारने से लेकर नीचा दिखाने तक की कोशिशें की जाती हैं उस इंसान के लिए जिसे उसकी जिंदगी ने ही जलील कर दिया है। आजकल तो कुछ ज्यादा ही हो रहा है।

भोजन करने की सलाह

भीष्म पितामह ने अर्जुन को 4 प्रकार का भोजन न करने की सलाह दी…

1. जिस थाली को क़ोई व्यक्ति लांघ कर गया हो वह भोजन नाली में पड़े कीचड़ के समान है!वह भोजन योग्य नहीं है!

2. जिस थाली को ठोकर लग गई या पांव लग गया वह भोजन भिष्टा के समान है!वह भोजन योग्य नहीं है!

3. जिस भोजन की थाली में या भोजन में बाल (केश) पड़ा हो वह दरिद्रता के समान है!भोजन योग्य नहीं है!

4. जिस थाली में पति पत्नी एक साथ भोजन कर रहे हों वह भोजन भी योग्य नहीं है!लेकिन पत्नी अगर अपने पति की झूठी थाली या पति का झूंठा खाती है!तो उसे चारों धाम का पुण्य फल मिलता है!

हे अर्जुन बेटी अगर कुमारी हो और पिता के साथ एक ही थाली में भोजन करती है! तो उस पिता की कभी अकाल

मृत्यु नहीं हो सकती क्योंकि बेटी पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती है।

जय श्रीकृष्ण, जय सनातन, जय गोविंदा और स्मरण रखियेगा संस्कार दिये बिना सुविधाएं देना ही पतन का कारण है सुविधाएं अगर आपने बच्चों को नहीं दी,तो वो थोडी देर ही रोयेंगे लेकिन संस्कार नहीं दिये तो वो जिन्दगी भर रोयेंगे। पोस्ट जनहित जानकारी हेतु रिट्वीट शेयर फालो जरूर करें धन्यवाद

बहुत जल्द आपस में भिड़ेंगे चीन, अमेरिका और रूस

क्या दुनिया में जारी तनावों के बीच परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। एक अध्ययन में ऐसा खुलासा हुआ है। अध्ययन के अनुसार हालिया वर्षों में चीन, रूस और अमेरिका ने परमाणु परीक्षण स्थल पर नए संयंत्र बनाए हैं और सुरंगे खोदी हैं।

Courtesy Google

अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें प्राप्त की है जिसमें संयंत्रों और सुरंगों को देखा जा सकता है। एक तस्वीर में रूस के आर्कटिक महासागर द्वीपसमूह, दूसरी में चीन के सबसे दूर पश्चिमी इलाके झिंजियांग, और तीसरी में अमेरिका के नेवादा रेगिस्तान की तस्वीर शामिल हैं। मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफरेशन स्टडीज के सहायक प्रोफेसर जेफरी लुईस ने सीएनएन को बताया कि पिछले कुछ सालों की सैटेलाइट तस्वीरों में पहाड़ों के नीचे नई सुरंगें, नई सड़कें और भंडारण सुविधाएं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में ऐसे कई संकेत दिख रहे हैं जो इस बात का संकेत देते हैं कि अमेरिका, रूस, और चीन परमाणु परीक्षण की दोबारा शुरुआत कर सकते हैं।

चैनल के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना के सेवा निवृत्त कर्नल सेड्रिक लीटन ने तीनों शक्तियों के परमाणु संयंत्रों की तस्वीरों की समीक्षा की है। वे भी मानते भी हैं कि ये देश परमाणु परीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि तीनों देशों, रूस, चीन और अमेरिका ने न केवल अपने परमाणु संयंत्रों के आधुनिकीकरण में बल्कि परीक्षण के लिए आवश्यक गतिविधियों को तैयार करने में भी बहुत समय, प्रयास और पैसों का निवेश किया है।

सिराज का मतलब “सिर पर ताज “

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर 8 स्थान की छलांग लगाते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान काबिज हो गए हैं। एशिया कप के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए उन्होंने पहले स्थान पर जगह बनाई है। इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले मार्च 2023 में वे नंबर-1 पोजीशन पर थे लेकिन बाद में उन्हें जोश हेजलवुड ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया था।

Courtesy Google

ऐसा करने वाले मोहम्मद सिराज भारत के छठे गेंदबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ 5 भारतीय गेंदबाज ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं जिसमे मनिंदर सिंह, कपिल देव, अनिल कुंबले, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। मोहम्मद सिराज अपने वनडे करियर में अबतक 29 मैचों में 4.76 की औसत से कुल 53 विकेट ले चुके है। इससे पहले वनडे रैंकिंग में वह 9वें नंबर पर थे। इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें जोश हेजलवुड ने उस स्थान से हटाया था।

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट किया, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ दिख रहे हैं।

बीबीसी न्यूज़ पोर्टल के अनुसार साल 1994 में जन्मे सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो चालक थे. परिवार की आमदनी सीमित थी इसलिए सिराज को कभी किसी क्रिकेट अकादमी में जाने का मौका नहीं मिला।

उन्होंने टेनिस गेंद से लगातार गेंदबाज़ी करके क्रिकेट का ककहरा सीखा. हालांकि शुरू में उनकी ज़्यादा दिलचस्पी बल्लेबाज़ी में थी।

साल 2015 में हैदराबाद की रणजी टीम में वो जगह बनाने में कामयाब हो गए. पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

साल 2017 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था. 2017 की आईपीएल नीलामी के दौरान हैदराबाद सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच उनको अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग गई। नतीजा ये रहा कि उन्हें उनकी बेस प्राइस से 13 गुना ज़्यादा की क़ीमत मिली. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।

इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 टीम में मौका मिल गया. फिर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और अगले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही टेस्ट डेब्यू किया।

सरदर्द गायब

सिरदर्द को 5 मिनट में ठीक करने वाली प्राकृतिक चिकित्सा…

From Google

नाक के दो हिस्से हैं ..दायाँ स्वर और बायां स्वर जिससे हम सांस लेते और छोड़ते हैं। पर यह बिल्कुल अलग – अलग असर डालते हैं। इसका फर्क आप साफ साफ महसूस कर सकते हैं। दाहिनी नासिका छिद्र “सूर्य” और बायां नासिका छिद्र “चन्द्र” के लक्षण को दर्शाता है या प्रतिनिधित्व करता है।

सरदर्द के दौरान, दाहिने नासिका छिद्र को बंद करें और बाएं से सांस लें और बस ! पांच मिनट में आपका सरदर्द गायब।

है ना आसान ? यकीन मानिए यह उतना ही प्रभावकारी भी है। अगर आप थकान महसूस कर रहे हैं तो बस इसका उल्टा करें…यानी बायीं नासिका छिद्र को बंद करें और दायें से सांस लें ,और बस ! थोड़ी ही देर में तरोताजा महसूस करें। दाहिना नासिका छिद्र गर्म प्रकृति रखता है और बायां ठंडी प्रकृति। अधिकांश महिलाएं बाएं और पुरुष दाहिने नासिका छिद्र से सांस लेते हैं और तदनरूप क्रमशः ठन्डे और गर्म प्रकृति के होते हैं सूर्य और चन्द्रमा की तरह। प्रातः काल में उठते समय अगर आप बायीं नासिका छिद्र से सांस लेने में बेहतर महसूस कर रहे हैं तो आपको थकान जैसा महसूस होगा ,तो बस बायीं नासिका छिद्र को बंद करें, दायीं से सांस लेने का प्रयास करें और तरोताजा हो जाएँ।

अगर आप प्रायः सरदर्द से परेशान रहते हैं तो इसे आजमायें ,दाहिने को बंद कर बायीं नासिका छिद्र से सांस लें बस इसे नियमित रूप से एक महिना करें और स्वास्थ्य लाभ लें। बस इन्हें आजमाइए और बिना दवाओं के स्वस्थ महसूस करें।

हर तरफ तेरा जलवा

दो साल पहले 20 साल की एक युवा खिलाड़ी ने मेज़बान ब्राज़ील के ख़िलाफ़ गोल करके पूरी दुनिया को चकित करते हुए भारतीय फ़ुटबॉल के प्रशंसकों का मन मोह लिया था। अब यही खिलाड़ी इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाते हुए यूरोप में अपना जलवा बिखेर रही है।

From Google


जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत की महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण की जो यूरोप में लीग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनीषा कल्याण इससे पहले भी ब्राजील की एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं थीं। मनीषा कल्याण ने यूरोप की महिला चैंपियंस लीग में हिस्सा लेकर किसी भी यूरोपीय लीग में हिस्सा लेने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी भी बनी थी।
विदेशी लीग में खेलने वाली मनीषा देश की चौथी खिलाड़ी है। भारतीय महिला लीग गोकुलम केरला और भारतीय राष्ट्रीय टीम में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें इस लीग के लिए चुना गया। मनीषा पिछले सीज़न की ‘प्लेयर ऑफ द सीज़न’ के अलावा महिला ‘फुटबॉलर ऑफ द इयर’ और ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर’ भी रह चुकी हैं। हरियाणा के होशियारपुर में में पली-बढ़ी मनीषा को बचपन से ही फुटबॉल के प्रति जुनून था जो आज उन्हें इस मुकाम तक लाया है।

घूस चूस कर करो कमाई

करो पढ़ाई बनो कलक्टर, रौशन कर लो नाम

घूस चूस कर खूब कमाओ, भाड़ में गया ईमान

कबीरा सारा रा रा रा ।

माई बिक रही दादा बिक रहे, बिक रहे गांव समाज

नीयत बिक रही भाव बिक रहे, बेशर्म हुआ इंसान

कबीरा सारा रा रा रा ।

धन दौलत पर नारी बिक रही, पैसा बना भगवान

धन की खातिर भाई लड़ रहे, बाप हैं सब परेशान

कबीरा सारा रा रा रा ।

चापलूस दलालों के चंगुल में, तड़प रहा समाज

मेहनत कर्मठ निष्ठाओं का, कहीं नहीं सम्मान

कबीरा सारा रा रा रा ।

All Images Courtesy Twitter