नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के टी 20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। आज का ब्लॉग टी 20 मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टाप बल्लेबाज के बारे में है।
पुरुष वर्ग के टी 20 एशियाई खेलों में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मैच में बहुत सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हुए और कई नये रिकार्ड भी बने।
इस मैच में नेपाल की टीम ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च रनों का रिकार्ड तोड़ते हुए कुल 314 रन ठोक दिया जिसमें कुशल मल्ला ने रिकार्ड बनाते हुए 34 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था।
कुशल मल्ला बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर ने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम किया था। वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2017 में ही श्रीलंका टीम की भारत दौरे के अवसर पर सबसे तेज शतक जड़ने का रिकार्ड बनाया था।
चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज एस विक्रमशेखर ने भी 2019 में तुर्की के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना है। पहला मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई के एल राहुल कर रहे हैं। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा।
Courtesy Google
दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम की पिच में काफी ज्यादा उछाल होने के कारण यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। इस कारण इस मैच में शार्दूल ठाकुर और मिचेल मार्श और पैंट कमिंस अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर शुरुआती ओवर्स में विकेट रोककर खेलेंगे तो टीम बड़ा स्कोर कर सकती है।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था और विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 45 गेंद में 45 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी जबकि भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रमशः 74 और 71 रन बनाए थे। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों का योगदान दिया था।
Courtesy Google
वहीं मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे लेकिन शार्दुल ठाकुर 10 ओवर में 78 रन लुटाते हुए काफी महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शार्दुल ठाकुर की जगह मैदान में उतारा जा सकता है। हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था।
वाह भाई सिराज, तूने तो कहर ही ढा दिया। हनुमान जी के आज तूने लंका जलाई है। खेल शुरू होने से पहले ही तूने टीम इंडिया की जीत तो तय कर दी। खुशी बहुत हो रही है। लेकिन दुःख भी हो रहा है। दुख इस बात का है कि मैंने आपको नजरअंदाज किया और अपनी ड्रीम 11 की टीम में जगह नहीं दी। बहुत लोगों की ड्रीम 11 टीम में आप नहीं हैं। ये तो बेचारे गये। सिर पीट रहे होंगे कि काश मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल कर लिया होता। बहुतों को तो विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा कोई दिखता ही नहीं।
All images Courtesy Google
लेकिन आपसे एक शिकायत है भाई। इतनी जल्दी क्या थी। आपको केवल विकेट ही चाहिए थे ना। तो आराम से ले लेते। 10 ओवर तो आपको मिलने ही थे, तो 2 ओवर में ही कयामत लाने की क्या जरूरत थी। कहीं पिछले मैच में न खिलाए जाने की भड़ास तो नहीं निकाल रहे थे आप।
खैर छोड़िए… अब तो आपने जो करना था, कर ही दिया। हमारे तो सिर्फ 49 रुपए ही डूबेंगे। लेकिन आपने ड्रीम 11 प्रेमियों के लिए एक संदेश तो दे ही दिया है कि आपको भी टीम बनाते समय विचार किया जाए। अगर यह लेख आप तक पहुंचे तो मुझसे संपर्क जरुर करिएगा ताकि आपकी वजह से हुए नुक़सान की भरपाई मैं कर सकूं। अगले मैच में मैं आपको अपनी ड्रीम 11 टीम का कैप्टन जरुर बनाउंगा। उसमें भी आप इसी कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी करना ताकि मैं भी करोड़पति बन सकूं। आशा है कि यह लेख आप तक पहुंचेगा और आप मेरी बात मानेंगे भी। अब मुझे अगले मैच का इंतजार है। और आप भी मेरी बात भूलिएगा नहीं।
17 सितंबर रविवार को श्रीलंका में कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय शेर श्रीलंकाई चीतों से भिड़ेंगे। रोहित शर्मा की टीम 8वीं बार इस टूर्नामेंट का चैपियन बनने के लिए उतरेगी। वहीं 6 बार एशिया कप की विजेता रही श्रीलंकाई टीम कप्तान दाशुन शनाका की अगुवाई में भारत को हराकर सातवीं बार चैंपियन बनना चाहेगी।
अगर आप ड्रीम ११ में मैच खेलते हैं तो आज के मैच के लिए मैं आपको अपनी टीम से अवगत कराता हूं। मैंने अपनी टीम खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और उनकी निरंतरता को ध्यान में रखकर बनाया है। मेरे अनुसार आज के मैच के लिए यह टीम सबसे अच्छी साबित होगी।
हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। यह एशिया कप का 16वां संस्करण है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच से हुआ था। उससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों का रिकार्ड आइए एक नजर डालते हैं।
भारत की दावेदारी साल 1984 में यूएई में खेले गए पहले एशिया कप टूर्नामेंट में भारत श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना था। अब तक भारत सात बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का चैपिंयन बन चुका है और 3 बार उपविजेता रहा है। वहीं श्रीलंका 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैंपियन बन चुकी है, और 6 बार उपविजेता रही है।
एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें 5 बार भारत और 3 बार मुकाबलों श्रीलंका विजयी रहे हैं। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 बार आमना-सामना हुआ है। एक दिवसीय संस्करण में खेले गए 19 मैचों में श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में भारत को मात दी है, जबकि भारत ने 9 बार श्रीलंका को हराया है।
इसी संस्करण में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 166 मैच खेले गए हैं जिसमें 97 में भारत को जीत मिली है और 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है । 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया है।
चुंबन एक अनुष्ठान है, संस्कार है। इससे प्रेम, सम्मान और दुलार पनपना है, बशर्ते वह मर्यादित आचरण में हो। अन्यथा चुंबन कंपन पैदा करता है। पिछले दिनों ही चुंबन से जुड़ा एक वाकया हुआ है जिस पर चर्चा छिड़ गई है।
दरअसल स्पेन की फुटबॉल टीम की प्रमुख खिलाड़ी जेनी हार्मोसो का स्पेन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष द्वारा चुंबन लिए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। हाल ही में स्पेन की महिला फुटबॉल टीम ने पहली बार विश्व कप जीता और जीत के जश्न में तत्कालीन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लुईस रुबियालेस ने टीम की खूबसूरत खिलाड़ी जेनी हार्मोसो का चुंबन ले लिया जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसे लेकर फुटबॉल संघ अध्यक्ष की आलोचना और निंदा हो रही है। इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। हमारे देश में भी चुंबन को लेकर विवाद होते रहे हैं। आपको याद होगा वो दृश्य जब संसद में अपना वक्तव्य देने के बाद जाते समय सांसद राहुल गांधी ने दूसरी महिला सांसद स्मृति ईरानी की तरफ फ्लाइंग किस का प्रदर्शन किया था और दूसरे दिन ईरानी ने इसे असभ्य व्यवहार कहकर उनकी भर्त्सना की थी जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सुन सकते हैं। https://twitter.com/scribe9104/status/1689197568004366336?s=20 दूसरा विवाद भी राहुल गांधी से ही जुड़ा हुआ है। लगभग 7 माह पहले एक रैली के दौरान सार्वजनिक तौर पर उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी का चुंबन ले लिया था। चुंबन लेने की भाव भंगिमा बहुत विचित्र थी जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना भी की थी। https://youtube.com/shorts/wPRg2iamwIo?si=pP5Pbl755PSSo1Ts अभी हाल ही में एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री शबाना आजमी के बीच चुंबन चर्चा का विषय बना था।
The final match of The Hundred Women 2023 is all set to take place between Southern Brave (SOB-W) and Northern Superchargers (NOS-W) at the Lord’s Cricket Ground in London on Sunday (August 27).
Brave finished at the top of the table in the tournament’s while Superchargers ended second position in their group-stage campaign. Maia Bouchier has been the consistent performer with the bat for the Southern Brave while Phoebe Litchfield has been displayed most impressive performance from Northern Superchargers.
My fantasy cricket dream 11 team
Lord’s Cricket Ground traditionally provides assistance to the seam bowlers yet batters also can score runs if they spend some time at crease. Spinners can be hidden assets. The team winning the toss may opt to bat first and try to put a massive total. After all we can expect a thrilling final to take place at this iconic venue. I am sharing my favourite dream 11 team for today’s match. Here is my team.
अगर आप ड्रीम 11 में मैच जीतना चाहते हैं तो आप को बहुत सारी सावधानियां बरतनी चाहिए। अन्यथा आप जीतने की बजाय हारते जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जीता जाए। अगर आप इसमें बताए गए तरीकों को अपनाते हैं तो सफ़लता जरुर मिलेगी।
अधिक मैच खेलने से बचें
कोशिश करें कि कम से कम मैच खेलें। केवल उन्हीं मुकाबलों पर ध्यान दें जिसके बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं। पैसों के लालच में आकर हर मैच पर रिस्क लेने से बचें।
शोध जरुर करें
टीम बनाने से पहले शोध अवश्य कर लेना चाहिए।समय को लेकर जल्दबाजी ना करें। हर खिलाड़ी के मौजूदा परफार्मेंस और रिकार्ड को जरूर चेक कर लें। सबसे अधिक ज़रुरी होता है यह देखना कि कौन खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहा है। यह रिकार्ड आपको आसानी से ड्रीम 11 ऐप पर ही मिल जाएगा।
पिच रिपोर्ट
बेहतर टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट को जानना बहुत आवश्यक होता है। अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो तो टीम बल्लेबाजी के मुफीद बनानी चाहिए। अथवा बोलिंग स्पिन/फास्ट के लिए अनुकूल है, तो टीम गेंदबाजी के अनुकूल बनानी चाहिए। पिच रिपोर्ट से आप मैच का औसत स्कोर भी जान सकते हैं।
बल्लेबाजी अथवा गेंदबांजी
पिच रिपोर्ट के बाद ड्रीम 11 में टीम बनाने के लिए टॉस की जानकारी लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
टॉस से हमें यह जानकारी मिलती है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और कौन सी टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
अक्सर नए खिलाड़ी ड्रीम 11 टीम बनाते समय टॉस का ध्यान नहीं रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी भी टीम के लिए टॉस महत्वपूर्ण नहीं होता है!
किंतु ऐसा नहीं है, आज हम आपको टॉस से होने वाले फायदे बताएंगे।
खिलाडी का विशेष प्रदर्शन देखें
सभी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो किसी विशेष स्थान या फिर किसी विशेष टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
जैसे भारत के विराट कोहली एडिलेड, मेलबर्न में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
इसलिए जब इस प्रकार का मैच हो तो आपको उसमें हमेशा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अवश्य टीम में रखना चाहिए, क्योंकि वह खिलाड़ी उस खास स्थान अथवा टीम के लिए हमेशा (रन या विकेट) बनाता है।
परफेक्ट टीम बनाये
टॉस तथा मैदान से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद अब Dream11 में आप एक परफेक्ट टीम बना सकते हैं।
आप Dream11 में परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें।
खिलाड़ी का वर्तमान फॉर्म
ड्रीम 11 में टीम चुनते समय आप चुने गए खिलाड़ी की वर्तमान फॉर्म को अच्छी तरह जांच लें, क्योंकि अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा नहीं है, तो यह लगभग निश्चित है कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा।
आप हमेशा उसी खिलाड़ी को चुनिए जिसका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा हो या फिर आपको ऐसा लगे कि आने वाले मैचों में इसका फॉर्म बहुत अच्छा होगा, तो आप उसे खिलाड़ी को चुने।
कप्तान उपकप्तान का चुनाव
ड्रीम 11 में एक कप्तान आपको 2x तथा एक उपकप्तान 1.5x पॉइंट देता है, कप्तान और उपकप्तान अपनी चुनी हुई टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी को ही बनाए।
जोखिम उठाए
ड्रीम11 में जीतने के लिए आपको कभी-कभी जोखिम भी उठाना पड़ता है, क्योंकि बिना जोखिम के आप ड्रीम 11 में ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।
इसलिए आपको छोटे खिलाड़ियों का चयन करके जोखिम लेना चाहिए, क्योंकि कभी ना कभी वह खिलाड़ी भी अच्छा परफॉर्म करके आपको में जिता सकते हैं।