एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर 8 स्थान की छलांग लगाते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान काबिज हो गए हैं। एशिया कप के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए उन्होंने पहले स्थान पर जगह बनाई है। इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले मार्च 2023 में वे नंबर-1 पोजीशन पर थे लेकिन बाद में उन्हें जोश हेजलवुड ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया था।

ऐसा करने वाले मोहम्मद सिराज भारत के छठे गेंदबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ 5 भारतीय गेंदबाज ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं जिसमे मनिंदर सिंह, कपिल देव, अनिल कुंबले, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। मोहम्मद सिराज अपने वनडे करियर में अबतक 29 मैचों में 4.76 की औसत से कुल 53 विकेट ले चुके है। इससे पहले वनडे रैंकिंग में वह 9वें नंबर पर थे। इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें जोश हेजलवुड ने उस स्थान से हटाया था।
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट किया, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ दिख रहे हैं।
बीबीसी न्यूज़ पोर्टल के अनुसार साल 1994 में जन्मे सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो चालक थे. परिवार की आमदनी सीमित थी इसलिए सिराज को कभी किसी क्रिकेट अकादमी में जाने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने टेनिस गेंद से लगातार गेंदबाज़ी करके क्रिकेट का ककहरा सीखा. हालांकि शुरू में उनकी ज़्यादा दिलचस्पी बल्लेबाज़ी में थी।
साल 2015 में हैदराबाद की रणजी टीम में वो जगह बनाने में कामयाब हो गए. पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
साल 2017 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था. 2017 की आईपीएल नीलामी के दौरान हैदराबाद सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच उनको अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग गई। नतीजा ये रहा कि उन्हें उनकी बेस प्राइस से 13 गुना ज़्यादा की क़ीमत मिली. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।
इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 टीम में मौका मिल गया. फिर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और अगले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही टेस्ट डेब्यू किया।

















