कौन जीतेगा एशिया कप

17 सितंबर रविवार को श्रीलंका में कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय शेर श्रीलंकाई चीतों से भिड़ेंगे। रोहित शर्मा की टीम 8वीं बार इस टूर्नामेंट का चैपियन बनने के लिए उतरेगी। वहीं 6 बार एशिया कप की विजेता रही श्रीलंकाई टीम कप्तान दाशुन शनाका की अगुवाई में भारत को हराकर सातवीं बार चैंपियन बनना चाहेगी।


अगर आप ड्रीम ११ में मैच खेलते हैं तो आज के मैच के लिए मैं आपको अपनी टीम से अवगत कराता हूं। मैंने अपनी टीम खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और उनकी निरंतरता को ध्यान में रखकर बनाया है। मेरे अनुसार आज के मैच के लिए यह टीम सबसे अच्छी साबित होगी।


हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। यह एशिया कप का 16वां संस्करण है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच से हुआ था।
उससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों का रिकार्ड आइए एक नजर डालते हैं।


भारत की दावेदारी
साल 1984 में यूएई में खेले गए पहले एशिया कप टूर्नामेंट में भारत श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना था। अब तक भारत सात बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का चैपिंयन बन चुका है और 3 बार उपविजेता रहा है। वहीं श्रीलंका 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैंपियन बन चुकी है, और 6 बार उपविजेता रही है।


एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें 5 बार भारत और 3 बार मुकाबलों श्रीलंका विजयी रहे हैं। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 बार आमना-सामना हुआ है। एक दिवसीय संस्करण में खेले गए 19 मैचों में श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में भारत को मात दी है, जबकि भारत ने 9 बार श्रीलंका को हराया है।


इसी संस्करण में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 166 मैच खेले गए हैं जिसमें 97 में भारत को जीत मिली है‌ और 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है‌ । 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया है।


टीम इंडिया


कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर (अक्षर पटेल), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व)

श्रीलंका


कप्तान दाशुन शनाका, विकेट कीपर कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, मथिसा पथिराना और कसुन राजिथा

Leave a comment