चौंकिए मत। हम यहां किसी जलते हुए आदमी की दास्तां नहीं बताने आए हैं। हम आपको अमेरिका के एक सांस्कृतिक त्योहार के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि इस समय चर्चा में है। 27 अगस्त से शुरू हुए आयोजन में खलल पड़ गई है जिसकी वजह से 70 हजार लोग कीचड़ में फंस गए हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। आयोजन के पहले दिन के बाद की पूरी रात भयंकर बारिश हुई और आगे भी इसकी संभावना बनी हुई है।

दरअसल जलता हुआ आदमी यानी बर्निंग मैन अमेरिका का एक सांस्कृतिक त्योहार है। इसका प्रथम आयोजन 1990 में अमेरिका के नेवादा में स्थित राक शहर के मरुस्थल में हुआ था। इसकी स्थापना जून 1986 में लैरी हार्वे और उनके मित्र जेरी गोडेल ने ग्रीष्म संक्रांति के समय सैन फ्रांसिस्को के बाकर बीच पर लकड़ी के बने एक आदमी को जलाकर की थी।
इस कार्यक्रम में शामिल होने दुनिया भर से लोग आते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें सेलफोन और इंटरनेट जैसी सुविधाओं से दूर रहना होता है। पारम्परिक नाच गाने और नृत्य के बीच उन्हें रहना पड़ता है। प्रकृति को नुक़सान पहुंचाने वाली चीजों के इस्तेमाल पर मनाही है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मनमाफिक जीने की आजादी दी जाती है ताकि वे स्वतंत्रता का मतलब समझ सकें।