अगर आप ड्रीम 11 में मैच जीतना चाहते हैं तो आप को बहुत सारी सावधानियां बरतनी चाहिए। अन्यथा आप जीतने की बजाय हारते जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जीता जाए। अगर आप इसमें बताए गए तरीकों को अपनाते हैं तो सफ़लता जरुर मिलेगी।
अधिक मैच खेलने से बचें
कोशिश करें कि कम से कम मैच खेलें। केवल उन्हीं मुकाबलों पर ध्यान दें जिसके बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं। पैसों के लालच में आकर हर मैच पर रिस्क लेने से बचें।
शोध जरुर करें
टीम बनाने से पहले शोध अवश्य कर लेना चाहिए।समय को लेकर जल्दबाजी ना करें। हर खिलाड़ी के मौजूदा परफार्मेंस और रिकार्ड को जरूर चेक कर लें। सबसे अधिक ज़रुरी होता है यह देखना कि कौन खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहा है। यह रिकार्ड आपको आसानी से ड्रीम 11 ऐप पर ही मिल जाएगा।

पिच रिपोर्ट
बेहतर टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट को जानना बहुत आवश्यक होता है। अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो तो टीम बल्लेबाजी के मुफीद बनानी चाहिए। अथवा बोलिंग स्पिन/फास्ट के लिए अनुकूल है, तो टीम गेंदबाजी के अनुकूल बनानी चाहिए। पिच रिपोर्ट से आप मैच का औसत स्कोर भी जान सकते हैं।
बल्लेबाजी अथवा गेंदबांजी
पिच रिपोर्ट के बाद ड्रीम 11 में टीम बनाने के लिए टॉस की जानकारी लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
टॉस से हमें यह जानकारी मिलती है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और कौन सी टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
अक्सर नए खिलाड़ी ड्रीम 11 टीम बनाते समय टॉस का ध्यान नहीं रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी भी टीम के लिए टॉस महत्वपूर्ण नहीं होता है!
किंतु ऐसा नहीं है, आज हम आपको टॉस से होने वाले फायदे बताएंगे।
खिलाडी का विशेष प्रदर्शन देखें
सभी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो किसी विशेष स्थान या फिर किसी विशेष टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
जैसे भारत के विराट कोहली एडिलेड, मेलबर्न में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
इसलिए जब इस प्रकार का मैच हो तो आपको उसमें हमेशा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अवश्य टीम में रखना चाहिए, क्योंकि वह खिलाड़ी उस खास स्थान अथवा टीम के लिए हमेशा (रन या विकेट) बनाता है।
परफेक्ट टीम बनाये
टॉस तथा मैदान से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद अब Dream11 में आप एक परफेक्ट टीम बना सकते हैं।
आप Dream11 में परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें।
खिलाड़ी का वर्तमान फॉर्म
ड्रीम 11 में टीम चुनते समय आप चुने गए खिलाड़ी की वर्तमान फॉर्म को अच्छी तरह जांच लें, क्योंकि अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा नहीं है, तो यह लगभग निश्चित है कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा।
आप हमेशा उसी खिलाड़ी को चुनिए जिसका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा हो या फिर आपको ऐसा लगे कि आने वाले मैचों में इसका फॉर्म बहुत अच्छा होगा, तो आप उसे खिलाड़ी को चुने।
कप्तान उपकप्तान का चुनाव
ड्रीम 11 में एक कप्तान आपको 2x तथा एक उपकप्तान 1.5x पॉइंट देता है, कप्तान और उपकप्तान अपनी चुनी हुई टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी को ही बनाए।
जोखिम उठाए
ड्रीम11 में जीतने के लिए आपको कभी-कभी जोखिम भी उठाना पड़ता है, क्योंकि बिना जोखिम के आप ड्रीम 11 में ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।
इसलिए आपको छोटे खिलाड़ियों का चयन करके जोखिम लेना चाहिए, क्योंकि कभी ना कभी वह खिलाड़ी भी अच्छा परफॉर्म करके आपको में जिता सकते हैं।